सहरसा, जून 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में 13 जून का दिन महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बन गया । इस दिन जिले के 24 गांव में एक साथ आयोजित महिला संवाद सत्रों ने ग्रामीण जीवन में एक नई चेतना जगाई । इन सत्रों में 6,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । गांव की चौपालों पर महिलाओं ने पहली बार अपनी समस्याओं, अनुभवों और अधिकारों पर खुलकर चर्चा की । यह पहल महिला संवाद कार्यक्रम के तहत शुरू हुई थी, जिसमें अब तक जिले के 1,369 ग्राम संगठन और 3.4 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं । संवाद सत्रों के दौरान महिलाओं ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम मुद्दों को उठाया, जैसे पेंशन में कटौती, गांव में कॉलेज की आवश्यकता और अंधेरी सड़कों पर रोशनी की मांग किया। इस परिवर्तन के पीछे संवाद रथ का भी बड़ा योगदान रहा । ये 12 मोबाइल वैन, जिनमें एलईडी स्क्रीन लग...