कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर होकर बिहार और दिल्ली को आएंगी-जाएंगी 10:45 बजे कानपुर आकर पांच मिनट बाद होगी रवाना कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छठ महापर्व के समापन के बाद यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दो जोड़ी और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय शुक्रवार को लिया गया। ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर और सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल तक वाया कानपुर सेंट्रल चलेंगी। एनसीआर सीपीआऱओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 02519 मुजफ्फरपुर से एक तो 02520 आनंद विहार टर्मिनल से दो नवंबर को चलेगी। यह मुजफ्फरपुर से 07:55 बजे रवाना होगी। विभिन्न स्टेशन से होते हुए 18:40 बजे कानपुर आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद 18:45 बजे रवाना होकर तड़के 3:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 02520 स्पेशल आनंदविहार टर्मिनल से 5:30 बजे रवाना होगी। 10:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचकर पांच म...