मधुबनी, जुलाई 20 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 05579/05580) अब एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक के साथ चलेगी। यह बदलाव रविवार से प्रभावी होगा और ट्रेन सप्ताह के पांचों दिन झंझारपुर के रास्ते ही अपनी यात्रा जारी रखेगी। यह गरीबरथ स्पेशल ट्रेन के रूप में सप्ताह में पांच दिन चलाई जाती है। इस अपग्रेडेशन के साथ, यात्रियों को आधुनिक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। एलएचबी कोच अपनी बेहतर सुरक्षा विशेषताओं, आरामदायक सीटों और झटके रहित यात्रा के लिए जाने जाते हैं। ये पारंपरिक आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक सुरक्षित और आधुनिक माने जाते हैं। यह कदम यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा, जो इस रूट पर बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधाओं की अपेक्...