भागलपुर, अक्टूबर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में प्रशासनिक और प्रशिक्षण संबंधी गतिविधिया पूरी रफ्तार पर हैं। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्कूल, सहरसा एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक 2 विद्यालय, सहरसा में प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक प्रपत्रों, दिशा-निर्देशों एवं मतदान प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल के संचालन की विधि का प्रदर्शन कर ...