भागलपुर, जुलाई 19 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने शुक्रवार को शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत यह बहुप्रतीक्षित सड़क बनाई जाएगी। विधायक ने इसे क्षेत्र की यातायात सुविधा और व्यापारिक गतिविधियों के लिए अहम बताया। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...