भागलपुर, नवम्बर 24 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पड़डि़या पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मंगनमा के हेडमास्टर व सहायक शिक्षक के बीच हुए मारपीट के बाद आपसी सुलह नहीं होने पर सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर बच्चों का पठन पाठन बंद करा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ साथ सभी सहायक शिक्षक शिक्षिका विद्यालय के एचएम को हटाने की मांग कर रहे थे। घटना की सुचना पर बीईओ सोनवर्षा राज जय कुमार यादव विद्यालय पहुंच ग्रामीणों से विद्यालय का ताला खोलकर बातचित कर मामले को सुलझाने का आग्रह किया। लेकिन ग्रामीणों हेडमास्टर को हटाने तक विद्यालय का ताला खोलने से इंकार कर दिया। जानकारी अनुसार बीते 21 नवंबर को स्कूल के हेडमास्टर मुकेश कुमार एवं सहायक शिक्षक श्रीकांत कुमार के बीच बच्चों की उपस्थिति बनाने को लेकर विवाद एवं ...