भागलपुर, अक्टूबर 7 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत अंचल अधिकारी मोनी बहन के निर्देश पर नगर पंचायत नवहट्टा सहित अंचल के सभी सरकारी भवनों एवं सड़क किनारों से राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर हटाए जा रहे हैं। मंगलवार को राजस्व अधिकारी राजन कुमार सिंह के नेतृत्व में अंचल कर्मी लल्लू कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की। अभियान के तहत नवहट्टा बस स्टैंड चौक से लेकर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित पंचायतों तक लगाए गए सभी पोस्टर-बैनर हटाए गए। इसके साथ ही नवहट्टा से महिषी अंचल सीमा, सत्तरकटैया क्षेत्र तथा सुपौल जिले की सीमावर्ती गांवों से भी सभी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री हटाई गई। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी राजनीतिक दल की प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थलों पर नहीं रहन...