भागलपुर, सितम्बर 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सदर अस्पताल की प्रबंधक सिंपी कुमारी ने बताया कि इन शिविरों में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से टीकाकरण, स्त्री रोग, बाल रोग, ईएनटी, दंत एवं नेत्र जांच की सेवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा रक्तचाप और मधुमेह जैसे गैर-संचारी रोगों की जांच भी की जाएगी। सिंपी कुमारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों म...