भागलपुर, फरवरी 1 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय काशनगर के एक बच्चे को शनिवार को शिक्षक के द्वारा विद्यालय अवधि में खदेड़ने के दौरान छत पर फिसल कर गिरने से बच्चे का दोनों हाथ टूट गया।घटना के बाद आनन फानन में उसे स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार काशनगर निवासी संजय साह का पुत्र प्राथमिक विद्यालय काशनगर के वर्ग चार का छात्र माधव कुमार को उक्त विद्यालय प्रागंण में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधाध्यापक मो रजी अहमद के द्वारा खदेड़ा।जिसके बाद बच्चे डर के कारण और बच्चों के साथ छत पर चढ गया और फिसल कर गिर गया।जिससे माधव कुमार का दोनों हाथ टूट गया।जिसके बाद परिजनों में शिक्षक के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।इस संबंध में जब प्रभारी प्रधाध्यापक मो रजी अहमद...