भागलपुर, नवम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले के कहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय बलहा गढिया में कार्यरत प्रखंड शिक्षक शैलेश कुमार झा के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता से जुड़े एक मामले को लेकर विभागीय कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कहरा को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा किया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने पत्र में कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावित है। इस दौरान प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय बलहा गढ़िया अंचल कहरा शैलेश कुमार झा द्वारा सोशल मिडिया पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्ट किया जा रहा है। जो सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकुल है। प्रखंड शिक्षक के विरूद्ध बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियुक्ति, प्रोन...