भागलपुर, जून 21 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक संवाददाता नवादा जिले में हाल ही में हुए सोनू तांती हत्या कांड को लेकर इंडियन इंकलाब पार्टी द्वारा सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी। मार्च के दौरान सभी ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर सोनू तांती को श्रद्धांजलि दी और हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया। अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन शर्मा ने कहा कि सोनू तांती की हत्या की जांच की प्रक्रिया को तेज़ किया जाए। मार्च में बद्री शर्मा, रोहित शर्मा, नीरज शर्मा, धनोज शर्मा, संजय शर्मा, पल्लू जी, विजित शर्मा, राजपति शर्मा, श्रवण कुमार, पिंटू शर्मा, मनोज शर्मा, शिवचरण शर्मा, बिमलेश शर्मा, बिरजू शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...