भागलपुर, फरवरी 11 -- सहरसा। प्रयागराज में चलनरहे महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिये सहरसा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से रवाना हुए। कुम्भ स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की भीड़ से पैर रखने तक की जगह नहीं थी। भीड़ नियंत्रित करने में आरपीएफ एवं रेल पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु स्नान करेंगे। वहीं नजदीक के गंगा में नहाने के लिए भी श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो रहा है। कोसी नदी में भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...