सहरसा, जून 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार उचित नगर स्थित सुनसान घर में चोरों ने रूपया सहित करीब दस-बारह लाख रुपये के जेवरात की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित हाइकोर्ट में अधिवक्ता परिवार साथ मुरलीगंज गए थे। इसी दौरान शुक्रवार की देर रात चोरों ने मौका पाकर सुनसान घर में हाथ साफ कर लाखों रूपये के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया। शनिवार को चोरी का पता चलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घनी आबादी वाले मुहल्ले में चोरी की घटना से आसमान के लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित रुपये, टीवी, कागजात चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित अधिवक्ता अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि चचेरे बहनोई के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए शुक्...