भागलपुर, मई 10 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक संवाददाता बनमा ईटहरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों और कर्मियों का भारी अभाव है। चिकित्सको और कर्मियों के अभाव के कारण 24 घंटे की सेवा देने में अस्पताल कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में दर्जनों पद रिक्त पड़े हैं। अस्पताल में चिकित्सक और कर्मियों की कमी : लगभग 27 साल बाद अपना जमीन और अपना मकान स्वास्थ्य विभाग को मिलने के बाद अस्पताल में सुविधाएं तो बढ़ा दी गई है। मगर सुविधाएं बढ़ते ही चिकित्सक और कर्मियों की घोर कमी खलने लगी है। अस्पताल प्रशासन की मानें तो अब यहां पर 7 चिकित्सा पदाधिकारी, 6 जीएनएम, 6 एएनएम, 4 पारा मेडिकल वर्कर / ड्रेसर, 2 प्रयोगशाला प्रावैधिक, 1 फर्मासिस्ट तथा 2 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की होना अतिआवश्यकता बन गई है। इसके अलावा दन्त चिकित्...