भागलपुर, फरवरी 24 -- सहरसा। शहर के गांधी पथ स्थित संतमंत सतसंग मंदिर में सोमवार से दो मार्च तक नगर का आंठवा वार्षिक सप्तदिवसीय ध्यान साधना शिविर एवं सत्संग के कार्यक्रम शुरू किया गया है। सत्संग समारोह मे प्रत्येक दिन एक- एक घंटा का पांच बार सामूहिक ध्यानभ्यास होगा। वही तीन पाली मे सत्संग भजन कीर्तन के साथ प्रवचन का कार्यक्रम होगा। जिसमे स्वामी धैर्यनांद, स्वामी नवलकिशोर, स्वामी रामलग्न ब्रह्मचारी, स्वामी प्रेमानंद व अन्य संतों का प्रवचन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...