भागलपुर, अगस्त 16 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि देश आजादी पर्व का 79वां जश्न मना रहा था कि नगर परिषद क्षेत्र के सैनीटोला वार्ड नंबर 28 में वार्ड पार्षद कलावती देवी के घर कोहराम मच गया। उसके 14 वर्षीय वर्ग 7वीं का छात्र अंकुश कुमार पिता उत्तम लाल यादव की मौत घर में व्यायाम करते कार्डियक अरेस्ट से हो गया। पीड़ित पिता उत्तम लाल यादव ने बताया कि अंकुश सुबह अपने घर में व्यायाम कर रहा था। इस दौरान उन्होंने घर के छज्जे में लटक कर पुस-अप कर रहा था। अचानक कंधे में जोड़ की शिकायत करते बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया। डाक्टरों द्वारा कुछ मिनटों के इलाज उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। मृतक की मां संतोषी देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अ...