भागलपुर, नवम्बर 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। डीआरयूसीसी सदस्य पूर्व मध्य रेलवे, समस्तीपुर अंजुम हुसैन ने बुधवार को हुई बैठक के दौरान डीआरएम के समक्ष 8 बिन्दुओं पर प्रस्ताव रखा। सदस्य ने बताया कि यार्ड रिमोडलिंग का कार्य बहुत दिनों से स्वीकृत होने के बावजूद भी कार्य में कोई गति नहीं है।गंगजला स्थित रैक प्वाइंट से सहरसा शहर प्रभावित रहता है। जब माल गाड़ी से स्टोन चीप या अन्य सामग्री की अनलोडिंग होती है तो उसके धूल से शहर प्रदूषित हो जाता है। इसे शहर के मध्य से हटाकर अन्य स्थान पर व्यवस्थित किया जाय।उन्होंने बताया कि पॉलिटेकनिक गेट संख्या 104 जिसपर ओवर ब्रिज स्वीकृत है।लेकिन उसके कार्य प्रारम्भ होने में देर हो रही है। रेलगाड़ी की संख्या अधिक होने के कारण गेट संख्या 104 अधिकतर बन्द ही रहता है। जिससे शहर के आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना ...