भागलपुर, सितम्बर 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहरसा मधेपुरा सहित चार जिले में जल्द ही केन्द्रीय सहकारी बैंक खोला जायेगा। बैंक के लिए रजिस्ट्रार के माध्यम से इसी महीने रजिस्ट्रर होगा और फिर नाबार्ड को भेजा जाएगा जिसके बाद आरबीआई से लाइसेंस के लिए स्वीकृति ली जाएगी। शुक्रवार को सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में प्रमंडल के तीनों जिले के जिला सहकारिता पदाधिकारी, ज्वाइंट रजिस्ट्रार अंकेक्षण सहायक निबंधक, एमडी बैंक सुपौल और सभी बीसीओ के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने प्रेस वार्ता कर विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सूबे में 23 सहकारी बैंक चल रहा है और चार जिले में बैंक खोलने का लक्ष्य है। बैंक के अलावा गोदाम और अन्य कार्यो का भी निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश...