भागलपुर, सितम्बर 29 -- महिषी। मैना, महपुरा, बधौड, बरेटा की ओर से मौ हरसिद्धि मंदिर निर्माण समिति के द्वारा निर्माणाधीन जनवार वंशजों की कुल देवी माता हरसिद्धि, के भव्य मंदिर निर्माण की त्वरित योजना के तहत नवरात्र में कलश स्थापना से लेकर विजयदशमी तक लगातार सुबह से दोपहर तक दुर्गा सप्तशती पाठ शाम में पारंपरिक गीत संगीत स्थानीय लोक गायकों द्वारा, संध्या आरती एवं बाहर से आये विभिन्न कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन एवं मध्य रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों के आयोजन से मंदिर निर्माण हेतु चारों गाँवों के लोगों विशेषकर युवाओं में भरपुर उत्साह का संचार हो रहा है। मंदिर निर्माण समिति की ओर से यह संकल्प लिया गया है कि विजयदशमी के बाद मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से शुरु कराकर निर्माण कार्य समाप्त किया जाएगा। सहरसा: 360 ...