भागलपुर, जून 9 -- पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट में शनिवार की रात जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच मारपीट होने से बढ़े तनाव पर पुलिस दवीस से शांत हुआ। उक्त मामले में दोनों पक्षों से थाना में दिये गये आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई से स्थिति समान्य हुआ है। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक पक्ष के पतरघट वार्ड 8 निवासी रासो देवी पति विलास महतो के आवेदन में 10 नामजद एवं 40-50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष की पतरघट वार्ड 9 निवासी जमुनी खातून पति मो.आजम के आवेदन में 23 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। थाना अध्यक्ष ने कहा कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि सोनू कुमार द्वारा पतरघट वार्ड 9 निवासी मुख्य आरोपी मो. अहमद उर्फ मो.अजमत पिता मो. मौजीम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी ह...