भागलपुर, सितम्बर 13 -- सहरसा । हमारे प्रतिनिधि शुक्रवार को परिसदन सभागार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहरसा जिले में संचालित सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से अधिप्राप्त धान का 7 लॉट सीएमआर अब तक अवशेष है। इस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने शत-प्रतिशत CMR बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करने का आश्वासन दिया। बैठक में पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना, राज्य योजना मद से गोदाम निर्माण, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र की स्थापना, एफपीओ की गतिविधियां, बकरी पालक सहयोग समिति एवं मखाना सोसाइटी गठन तथा जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक की स्थापना से संबंधित ...