भागलपुर, नवम्बर 22 -- सलखुआ । एक संवाददाता सलखुआ प्रखंड सभागार में 29 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। प्रमुख सलखुआ के निर्देश पर जारी नोटिस में अंचल, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, शिक्षा, कृषि, आपूर्ति, मनरेगा, जीविका सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों, बैंक शाखा प्रबंधकों, मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही की समीक्षा के साथ 15वीं वित्त व षष्टम राज्य वित्त आयोग से संचालित योजनाओं की प्रगति का आकलन होगा। वर्ष 2026-27 की प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा, अंचल कार्यालय के कार्यों की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन की रिपोर्ट भी एजेंडे में शामिल है। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पदाधिकारी अपने प्रतिवेदन के साथ समय पर पह...