भागलपुर, मई 17 -- महिषी। एक संवाददाता सभी जाति, वर्ग व समुदाय को कांग्रेस से जोड़ने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं द्वारा मुहिम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रखण्ड के तेलहर पंचायत में परिचर्चा सह संवाद के तहत वर्त्तमान परिपेक्ष्य में देश के समक्ष चुनौतियां और ब्राह्मण समाज की भूमिका व जिम्मेदारी विषय पर चर्चा रखी गई। वहीं पस्तवार पंचायत के झिटकी में सहनी समाज के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की खास विशेषता यह रही है कि कांग्रेसजनों द्वारा इसमें पार्टी का बैनर, पोस्टर व झंडा का इस्तेमाल नहीं किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के बिहार के प्रभारी शहनवाज आलम ने कहा कि ब्राह्मण केवल एक जाति नहीं, बल्कि एक विचारधारा, एक दायित्व और एक आत्मिक चेतना है। उन्होंने दोनों जगहों पर परिचर्चा में उभरे विचारो...