भागलपुर, फरवरी 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। अनुमंडल के कांठो बलबाहाट स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम की महिमा अपरंपार है। यहां भक्तिभाव से मांगी जाने वाली हर मुराद पूरी होती है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कांठो बलवाहाट स्थित मंदिर में व्यापक तैयारी की जा रही है। मटेश्वर मंदिर एवं परिसर को रंग रोगन, सुसज्जित एवं लाइटिंग व्यवस्था कार्य कर नया लुक दिया जा रहा है। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि के अवसर राजकीय बाबा मटेश्वर महोत्सव का आगाज नहीं होंगा। जिसके कारण इलाके के लोगों में मायूसी छाई हुई है। मटेश्वर धाम मंदिर बिहार के बाबा धाम का रूप लेने लगा है। यहां प्रति वर्ष सावन के सोमवारी एवं भादो मास के रविवार को लाखो श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। इसके अलावा महाशिवरात्रि सहित अब प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के दर्शन के लिए जुटती ह...