भागलपुर, अगस्त 25 -- पतरघट, एक संवाददाता। मधेपुरा-अतलखा मुख्य मार्ग पर कहरा मोड़ से आगे सुखाशन चकला पेट्रोल पंप के पास रविवार को टेम्पो पलटने से धबौली पश्चिमी कहरा वार्ड 6 निवासी बीबी नूरजहां (40) की मौत हो गई। जबकि परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि वे सपरिवार सहरसा से वैशाली एक्सप्रेस पकड़कर दिल्ली जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान चालक की लापरवाही से टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मो शदाम, मो शज्जाद, बीबी खुशबू, मो सजाद और मो इम्तीयाज घायल हुए, जिन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने नूरजहां को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति मो शवुल दिल्ली में मजदूरी करते हैं। नूरजहां अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई हैं। घर में मा...