भागलपुर, मई 13 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-107 (एनएच-107) इन दिनों खलिहान का रूप धारण कर चुका है। मक्का की कटाई के बाद किसान और व्यापारी सीधे सड़क पर ही फसल फैला रहे हैं और बड़े-बड़े ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर मक्का लोड किया जा रहा है। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 के रंगीनिया चौक पर सड़क पर ट्रक को खड़ा करने की कंपीटिशन चलती है। एक कोई दुकानदार एनएच पर ट्रक लगाकर मक्का लोड करता है तो दूसरा दुकानदार भी उनका अनुसरण करते एनएच पर ट्रक को खडाकर दिन भर मक्का का लोड करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। सड़क पर खड़े भारी व...