भागलपुर, जुलाई 6 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनबरसा मुख्य मार्ग हनुमान नगर चकला के पास रविवार के अहले सुबह करीब 3 बजे एक सीएनजी ऑटो एवं पिकअप के आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य एवं सौरबाजार में चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के फुलवरिया से एक सीएनजी ऑटो पर 10 लोग सवार होकर सहरसा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जहां से सभी ट्रेन पकड़ कर हरियाणा मजदूरी करने जाते । इसी दौरान हनुमान नगर चकला के पास सीएनजी ऑटो एवं एक पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गया। जिसमें बोबिलपुर फुलवरिया निवासी केशो राम के 40 वर्षीय पुत्र जवाहर राम उर्फ जमार राम, एवं रघुनंदन राम के 35 वर्षीय पुत्र विजय राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुरन पासवान, अक्षय क...