भागलपुर, जून 9 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर से गोलमा होते हुए मरनवा पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को मद्द निषेध व उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा के द्वारा नारियल फोड व फीता काटकर किया गया।शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में छोटे बडे करीब 65 सडक निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ किया जा रहा है।सूबे की सरकार नितीश कुमार के द्वारा क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जा रहा है।विभिन्न गांव और टोले में सडक पुल पुलिया निर्माण कार्य कराकर आवागमन सुलभ कराया गया।उन्होंने सडक निर्माण कार्य के श्रेय लेने की होड पर स्थानीय कार्यकर्ताओं पर कटाक्ष किया।मालूम हो कि ग्रामीण सडक सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत करीब पांच करोड़ की लागत से उक्त सडक निर्...