भागलपुर, दिसम्बर 11 -- सहरसा। मानवाधिकार दिवस और लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राजेंद्र मिश्र कॉलेज में जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. ललित नारायण मिश्र ने छात्र -छात्राओं को सेहत-केंद्र के द्वारा लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी दी। पूर्व प्रधानाचार्य ने लिंग भेद का विरोध किया तथा बताया कि आज के समाज में पुरुष एवं महिलाएं समान हैं और सभी को समान रूप से, समान अधिकार से रहने का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्राप्त है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह- सेहत केंद्र नोडल पदाधिकारी डॉ. अमिष कुमार ने भी मानवाधिकार के फायदे और उसकी जानकारियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते कहा कि लिंग भेद गैरकानूनी है। इस ...