भागलपुर, अप्रैल 6 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के टीओपी टू अंतर्गत शनिवार को एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कहरा ब्लॉक रोड शर्मा चौक वार्ड 42 निवासी महेन्द्र शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र सुबन शर्मा के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया गया कि वह काम करने के लिए दिघीया गए हुए थे।घर से काॅल गया कि घटना हो गया है। जब घर आए तो देखा की पुत्र का शव रखा है। उन्होंने कहा कि घर सदस्य बता रहे हैं की शनिवार शाम 4 बजे घर से स्नान करके फोरलेन तरफ घूमने गया था।शाम को गांव के ही कुछ रिक्शा से आ रहे थे।इस दौरान सड़क किनारे गिरा बेटे को गिरा हुआ देख कर उसे घर पहुंचाया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया । जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया।मामले की जानकारी मिलने पर रविवार को सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा ...