भागलपुर, अप्रैल 26 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता गत दिनों बेला बगरौली के पास हुये शिक्षक राजकुमार पासवान हत्याकांड मामले में बिहरा थाना पुलिस ने जेल से एक आरोपी अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पुछताछ की। बताया जाता है कि इस कांड में जेल से अर्जुन पासवान नामक आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिवसीय रिमांड पर लेकर किये गये पुछताछ के दौरान पुलिस को काफी कुछ सुराग घटना के संबंध में मिला है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुछताछ हेतु अर्जुन पासवान को 24 घंटे के रिमांड पर लाया गया था जिससे घटना के बारे में आवश्यक पुछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य अभियुक्त को भी रिमांड पर लिया जायेगा। मालूम हो ...