भागलपुर, फरवरी 1 -- सहरसा। पुराने पेंशन मामले को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को शिक्षक नेता शैलेश कुमार झा के नेतृत्व में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था किसी भी कर्मियों के बुढापे की लाठी होती है। लेकिन उसे तानाशाह सरकार ने समाप्त कर दिया। अपने जीवन का 60 वर्ष देने वाले कर्मियों के साथ सरकार ने नयी पेंशन व्यवस्था लाकर सौतेला व्यवहार किया है। शिक्षक एवं सभी कर्मचारियों की मांग है कि जल्द नयी पेंशन व्यवस्था को बंद करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...