भागलपुर, मई 3 -- सहरसा । विधि संवाददाता जिला विधिवेत्ता संघ कार्यकारिणी चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । यह जानकारी चुनाव कमेटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने दी । सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और अधिवक्ताओ की परिसर में आवाजाही शुरू हो गई । 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया तेज हो गई। उम्मीदवार अंतिम समय तक मतदाताओं से अपेक्षा जाहिर करते नजर आए । परिसर में एक उत्साह का वातावरण दिनभर बना रहा । 30 पद के लिए 52 उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं । मतदाताओं की संख्या 1048 है जिसमे इंटरवल तक 50% मतदान किया जा चुका था । इस बात के मतदान के लिए बनाए गए बैलेट पत्र का प्रारूप नए तरह का बनाया गया जिस पर उम्मीदवार के फोटो लगे हुए थे और मतदाताओं ने कमिटी के द्वारा मुहैया कराए गए मोहर से मतदान किया । चुनाव कमेटी के द्वारा प्रशासन की व्यवस्था सुरक्षात्मक दृष्ट...