भागलपुर, जनवरी 28 -- पतरघट, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय विशनपुर के प्रांगण में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीणों के साथ थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता करते थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना करने की सलाह देते हुए कहा की मूर्ति पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे बजानें पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि डीजे एवं अश्लील गीत बजानें वालें पूजा समिति एवं आयोजक के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। तथा प्रतिमा विसर्जन का काम सभी जगहों पर शाम से पूर्व करने जिसकी जानकारी विसर्जन से पूर्व पुलिस प्रशासन को आवेदन के माध्यम से रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सदर एसडीओ से अनुमति लेना अनिवार्य है। बैठक में पुअनि दयान...