सहरसा, जून 8 -- सिमरी बख्तियारपुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व शनिवार को श्रद्धा, शांति और भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह होते ही सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की और अल्लाह से अमन, शांति व खुशहाली की दुआ मांगी। रंग-बिरंगे परिधान में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने भी नमाज में भाग लेकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। नमाज के बाद लोगों ने आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी और समाज में भाईचारे का संदेश दिया। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में मन्नत के अनुसार बकरे की कुर्बानी दी, जो इस पर्व का मुख्य धार्मिक अनुष्ठान होता है। इस अवसर पर सौहार्द का विशेष दृश्य तब देखने को मिला जब अन्...