भागलपुर, जून 23 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। वेतन विसंगति में सुधार सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से सरकारी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करने लगे हैं। कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर लगातार तीन दिनों तक कार्यालयों में कार्य करेंगे। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी कर्मचारी अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि लिपिकों के मूल पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट कर दिया गया है, लेकिन वेतन ग्रेड पे में ककी सुधार नहीं किया गया है। एक ही संवर्ग में नियुक्त लिपिकों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। बीएमओ के जिला मंत्री समरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों को 50 लाख रुपए दुर्घटना बीमा दि...