भागलपुर, मई 31 -- सहरसा। एक संवाददाता रमेश झा महिला कॉलेज में बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सहरसा के द्वारा शनिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरजेएम कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। आरजेएम के प्रिंसिपल डॉ उषा के साथ ही बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कोल वि रवि शंकर, सूबेदार राजेश, जीसीआई दीक्षा, हवलदार सुनील और हवलदार जसवंत उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बाद एनसीसी कैडेट्स ने महिला कॉलेज से सहरसा रेलवे स्टेशन तक रैली निकाला जिसमे मुख्या रूप से अंडर ऑफिसर शिवानी कुमारी, रानी, पुनिता, नवदुर्गा, मोनिका आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने नारा लगा कर लोगो को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...