भागलपुर, सितम्बर 20 -- सहरसा । हिन्दुस्तान संवाददाता प्रधानमंत्री योजना अन्तर्गत विभिन्न प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत रसोईया के न्यायोचित मांगों एवं समस्या के समाधान हेतु पी एम पोषण योजना कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। शनिवार को जिले के बडी़ संख्या में पहुंचे रसोईया ने सेवा को नियमित कर न्यूनतम वेतनमान लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला पीएम पोषण योजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बिहार राज्य मिड डे मिल वकर्स यूनियन के राज्यव्यापी आ‌ह्वान पर आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन एवं परोसने वाली महिला-पुरूष कामगार रसोईया नेएम. डी. एम. रसोईया की सेवा को नियमित कर न्यूनतम वेतनमान लागू करने सहित 45वें राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू करते हुए रसोईया को मजदूर का दर्...