भागलपुर, जून 18 -- सहरसा। शहर के विश्वकर्मा ढाला समीप खड़े मालगाड़ी इजंन पर चढे एक युवक हाई वोल्टेज विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर डायल 112 पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारी भी विश्वकर्मा ढाला और फिर सदर अस्पताल पहुंचकर छानबीन किया। जख्मी युवक ने अपना नाम शंकर करीना बताया है। कुछ लोगों ने युवक के विक्षिप्त होने की बात कही है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि युवक अपने साथियों साथ खड़े इंजन पर चढकर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान ऊपर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...