भागलपुर, नवम्बर 21 -- सहरसा । नगर संवाददाता जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने सोनवर्षा प्रखंड अंतर्गत प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय गोलावासा के प्रभारी प्रधानाध्यापक से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र लिख कर पूछा है कि 19 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि विद्यालय के रसोईया द्वारा विद्यालय में मटन पार्टी की तैयारी की जा रही है तथा विद्यालय में एक भी बच्चे मौजूद नहीं है।पठन-पाठन ठप है। यह कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल है।स्पष्ट करें कि इसके लिये जिम्मेदार मानते हुये क्यों नहीं आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय। स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 07 दिनों के अंदर समर्पित किया जाय।अन्यथा समझा जाएगा कि इस संबंध में ...