भागलपुर, सितम्बर 20 -- पतरघट । एक संवाददाता पतरघट पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर कपसिया वार्ड 11 में छापेमारी कर 108 लीटर विदेशी शराब सहित 14 लीटर कोडिनयुक्त विसकप सिरफ बरामद किया। तथा मौके पर एक विधिविरुद्ध बालक को निरूद्ध किया। थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिला की कपसिया वार्ड 11 निवासी सोना सिंह उर्फ सुभम सिंह अपने छोटे भाई के सहयोग से अपने आवासीय परिसर में विदेशी शराब एवं कफ सिरफ की बिक्री कर रहा है। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उनके नेतृत्व में अपर थाना अध्यक्ष डोली रानी, एएसआई विष्णुदेव कुमार मोदी, पीएसआई प्रशांत, पीएसआई नंदन कुमार थाना सशस्त्र बल के साथ सोना सिंह के आवासीय परिसर पहुंचकर छापामारी किया। छापेमारी के दौरान ऑफिसर च्वाइस फ्रुटी 377 पीस 67.860 लीटर, एम्पेर...