भागलपुर, जून 21 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि चिडैया थाना क्षेत्र अंतर्गत साम्हरखुर्द के वार्ड संख्या 11 के निवासी विजय प्रसाद सिंह की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। चिडैया थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय आसूचना के आधार पर राजो चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे बख्तियारपुर थाना मे प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना 3 जून 2025 की है। जब स्व. रामदेव सिंह के पुत्र विजय प्रसाद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन पर चिडैया थाना कांड संख्या 26/25 दर्ज किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, सहरसा के निर्देश पर चिडैया थाना की टीम ...