भागलपुर, जून 2 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर. के. सोहाने ने जिले के सौरबाजार प्रखंड के तीरी पंचायत में विकसित कृषि संकल्प अभियान में भाग लिया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में निदेशक ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा शुरू की गई यह ऐतिहासिक पहल हैं। इससे भारतीय कृषि में बदलाव लाने तथा वैज्ञानिक नवाचार और जमीनी स्तर पर भागीदारी के माध्यम से देश के खाद्य भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान अपने आप में यह एक अनोखी पहल है। उन्होंने कहा कि मानसून दस्तक दे रहा है, खरीफ के मौसम की तैयारी है और ऐसे में आने वाले 15 दिन तक सहरसा के वैज्ञानिकों की, ...