भागलपुर, मार्च 7 -- सहरसा। लक्षमिनियां गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पच्चीस वर्षीय युवक टुनटुन यादव की मौके पर हीं मौत हो गई। लक्षमिनियां गांव में एक लड़की की शादी थी। शादी में आये डीजे गाड़ी के पास कुछ युवक जमा होकर डांस कर रहे थे। देर रात जब डीजे गाड़ी लेकर चालक वापस जा रहा था। उसी दौरान गाड़ी की चपेट में आने युवक की मौत हो गई। मृतक परदेश में रहकर मजदूरी करता था और परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलने पर बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर मामले की छानबीन किया ।परिजनों ने मामले की छानबीन करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...