भागलपुर, सितम्बर 13 -- सहरसा । विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कोर्ट परिसर में 10.30 बजे आयोजित लोक अदालत का उद्घाटन किया गया । मौके पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजुला भारती,जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार पुलिस अधीक्षक हिमांशु जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रभारी सचिव निशा कुमारी विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवम् सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की । मंचासीन पदाधिकारियों ने पक्षकारों को लोक अदालत का लाभ लेकर मुफ्त एवम् त्वरित रूप से विवादों को निपटाने के लिए प्रेरित किया। सभी विभाग अधिकारियों को पक्षकारों को राहत देने की अपील की। पक्षकारों में सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया । इस मौके पर स्पेशल जज अविनाश कुमार स्पेशल जज पोक्सो राकेश कुमार राकेश सीजेएम अश्विनी कुमार एसी जे एम कुदू...