भागलपुर, अगस्त 30 -- सहरसा। एक प्रतिनिधि बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए वर्षों से संघर्षरत जन सुराज नेता सोहन झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओवरब्रिज निर्माण के लिए किए गए संघर्ष में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से साथ देने वाले के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वर्षों के लगातार संघर्ष के बाद आखिरकार लाखों सहरसावासियों का सपना अब साकार होगा। उन्होंने कहा कि हमने आज से दस वर्ष पहले बंगाली बाजार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण करवाकर अपने सहरसा को जाम मुक्त सुंदर शहर बनाने का संकल्प लिया और अपने निजी जीवन को भुला दिया। जिले भर के युवाओं को जगाकर उन्हें साथ कर सड़क पर अपनी आवाज को बुलंद करना शुरू किया,धरना प्रदर्शन से आंदोलन की शुरुआत हुई और उसके बाद लगातार सड़क पर पैदल मार्च,आक्रोश मार्च,विधायक,सांसद का आवास घेराव,बाजार बंद,चक्का जाम...