भागलपुर, अगस्त 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आवास पर सांसदों के ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कोसी क्षेत्र के अन्य समस्याओं के अलावे 11 बजे रात्रि में पटना से सहरसा-मधेपुरा-पूर्णियां तक एक्सप्रेस गाड़ी चलाने का अनुरोध किया। सासंद ने रेलमंत्री को बताया कि पूर्व मध्य रेलवे अन्तर्गत पटना से सहरसा-मधेपुरा के लिए शाम चार बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक कोई ट्रेन नहीं खुलती है।जिससे रेलयात्रियों को सफर में भारी परेशानी होती है। पटना-सहरसा-मधेपुरा के बीच काफी संख्या में रेलयात्री सफर करते हैं।सहरसा से पाटलिपुत्र के लिए रात्रि में जनहित एक्सप्रेस खुलती है। जिससे सहरसा के रेलयात्रियों को काफी सुविधा मिलती है। लेकिन पटना से सहरसा वापसी के लिए रात्रि में कोई ट्रेन नहीं है। रेलमंत्री ने सकारात्म...