भागलपुर, सितम्बर 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया जाएगा। जिला पदाधिकारी दोपहर एक बजे जेल कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय, सहरसा के प्रांगण में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कृमिनाशक दवा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कर स्वस्थ एवं पोषणयुक्त जीवन सुनिश्चित करना है। कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है, ताकि बच्चों में कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं को कम किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...