भागलपुर, नवम्बर 22 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता कटैया गांव से शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों द्वारा एक युवक एवं युवती को पुलिस के हवाले किया गया। बताया जाता है कि कटैया गांव निवासी यश राज कुमार अपने ही मोहल्ले में किसी युवती के साथ देर रात एक जगह पर बात कर रहा था जिसके बाद लोगों ने हल्ला मचाया और फिर डायल 112 किया। कुछ ही क्षण बाद पुलिस आया और युवक और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर बिहरा थाना लाया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुते दोनों को किशोर न्यास समिति (सीडब्ल्यूसी) भेजा गया। इस संबंध में अबतक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...