भागलपुर, फरवरी 22 -- महिषी । एक संवाददाता आगामी 10 मार्च को देवना वाणेश्वर स्थान में होने वाले बाबा लक्ष्मीनाथ परमहंस की मूर्त्ति स्थापना को लेकर विभिन्न धर्मस्थलियों से जल एवं मिट्टी लाई जा रही है। इसी क्रम में बाबा लक्ष्मीनाथ मिशन के धनञ्जय झा, मृत्युंजय कुमार ख़ाँ, लक्ष्मीकांत झा सहित अन्य महिषी स्थित सिद्धपीठ उग्रतारा स्थान एवं महपुरा स्थित सन्त शिरोमणि बाबा कारू स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने इस पवित्र धरती का मिट्टी एवं यहां के कूप से जल भरकर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...